झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा (फाइल फोटो)
रांची:
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से एक व्यक्ति ने फोन पर धमकी देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पुलिस के एक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, कोड़ा ने रविवार रात रांची के लालपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपना नाम दीपक जायसवाल बताने वाले एक व्यक्ति ने शनिवार रात कोड़ा को फोन किया और उनसे 20 लाख रुपये की मांग की।
भुवनेश्वर से की गई थी कॉल
कोड़ा के पास दूसरी कॉल रविवार को आई, जिसके बाद उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई। रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति ने रकम न देने पर उनकी बेटी के अपहरण की धमकी दी थी। सूत्र के मुताबिक, कोड़ा को यह कॉल ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से की गई थी। कोड़ा ने 2006 में झारखंड में निर्दलीय विधायक होते हुए भी मुख्यमंत्री बनकर इतिहास रचा था, जिसके बाद वह 2008 तक मुख्यमंत्री रहे। उनकी पत्नी भी विधायक हैं।
भुवनेश्वर से की गई थी कॉल
कोड़ा के पास दूसरी कॉल रविवार को आई, जिसके बाद उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई। रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति ने रकम न देने पर उनकी बेटी के अपहरण की धमकी दी थी। सूत्र के मुताबिक, कोड़ा को यह कॉल ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से की गई थी। कोड़ा ने 2006 में झारखंड में निर्दलीय विधायक होते हुए भी मुख्यमंत्री बनकर इतिहास रचा था, जिसके बाद वह 2008 तक मुख्यमंत्री रहे। उनकी पत्नी भी विधायक हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं