कांग्रेस के सीनियर नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने रविवार रात को आरोप लगाया कि बीजेपी, एनसीपी नेता और नवनियुक्त उप-मुख्यमंत्री अजित पवार का इस्तेमाल लोगों को 'भ्रमित' करने के लिए कर रही है. चव्हाण की यह प्रतिक्रिया रविवार को अजित पवार की ओर से किए गए ट्वीट के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा कि वह अब भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में हैं और शरद पवार उनके नेता हैं. कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘अंग्रेजी में कहावत है अगर आप भरोसा नहीं दिला सकते तो उन्हें भ्रमित कर दीजिए. भाजपा ने किसी और के कंधे पर बंदूक रखकर ठीक वहीं काम कर रही है.''
इंग्रजीत म्हटलं जातं, If you can't convince them, confuse them...
— Ashok Chavan (@AshokChavanINC) November 24, 2019
दुसर्याच्या खांद्यावर बंदूक ठेवून भाजपनं आता हाच प्रकार सुरू केल्याचं दिसतंय...#MahaPoliticalTwist https://t.co/TjWgR89KvB
उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें विधायक पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने के बाद होटल में चहलकदमी करते हुए दिख रहे हैं. चव्हाण ने कहा, ‘‘सभी विधायक एकजुट और मजबूत हैं.''
काँग्रेस पक्षाचे सर्व आमदार एकजूट व खंबीर...
— Ashok Chavan (@AshokChavanINC) November 24, 2019
रविवारी सायंकाळी बैठक संपल्यानंतरची दृश्ये... pic.twitter.com/SK2h9AIYRF
NCP नेता नवाब मलिक दावा- पार्टी के तीन विधायकों को BJP निजी विमान से ले गई दिल्ली, लेकिन...
उल्लेखनीय है कि अजित पवार ने कई ट्वीट कर भाजपा नेताओं के बधाई संदेश पर धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि भाजपा-एनसीपी गठबंधन पूरे पांच साल महाराष्ट्र में स्थिर सरकार देगा. हालांकि, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार के दावे के खारिज करते हुए साफ कर दिया कि महाराष्ट्र में भाजपा से गठबंधन का सवाल नहीं है.
Video: महाराष्ट्र में आखिर क्या है बीजेपी का गेम प्लान?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं