छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) का स्वास्थ्य शनिवार को अचानक बिगड़ गया, जिसके बाद उन्हें रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, अजीत जोगी को घर में दिल का दौरा (cardiac arrest) पड़ा है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. जोगी की हालत गंभीर बताई जा रही है. रायपुर के श्रीनारायण अस्पताल की ओर से यह जानकारी दी गई है.
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुनील खेमखा ने बयान में कहा कि जोगी जी सुबह एकदम ठीक थे. अपने बंगले पर गंगा इमली खा रहे थे. इसी दौरान वह बेहोश हो गए. जिसके बाद उनको कार्डियक अरेस्ट आया. जोगी की तबीयत बिगड़ने की सूचना अस्पताल को दी गई और उनके बंगले पर हमारी टीम पहुंची. उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. स्थिति अभी गंभीर है. दो दिन अभी वेंटिलेटर पर रखा जाएगा. अभी वह बाहर की स्थिति नही हैं.
अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि जोगी को घर पर कार्डियक अरेस्ट आया था. अभी की स्थिति में उनका ECG और पल्स वापस आ गई है, जिसका मतलब है कि दिल सामान्य हो रहा है लेकिन रेस्पिरेशन सामान्य नहीं (सांस लेने में दिक्कत हो रही है) हुआ है. फिलहाल जोगी वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत गंभीर है. बाकी जांचें और इलाज किए जाने के बाद आगे जानकारी दी जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं