CBI का पूर्व अधिकारी 25 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के एसपी रहे एनएमपी सिन्हा को शनिवार रिश्वतखोरी के आरोप में नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. उन पर 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. सीबीआई ने उनके साथ एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है.

CBI का पूर्व अधिकारी 25 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

रिश्वतखोरी मे सीबीआई का पूर्व अफसर गिरफ्तार (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के एसपी रहे एनएमपी सिन्हा को शनिवार रिश्वतखोरी के आरोप में नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. उन पर 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. सीबीआई ने उनके साथ एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है.

एनएमपी सिन्हा सीबीआई में पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी भी रह चुके हैं.सिन्हा एक महीने पहले केंद्रीय जांच एजेंसी से रिटायर हुए थे। उन पर सीबीआई में किसी मामले को एक पक्ष में कराने के बदले रिश्वत की रकम लिए जाने का आरोप है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि यह रिश्वत किस मामले में ली गई है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. केंद्रीय जांच एजेंसी से जानकारी का इंतजार है. सिन्हा सीबीआई में पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के ओएसडी रह चुके हैं. अस्थाना को पिछले माह बीएसएफ का डीजी बनाया गया है.