विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2014

आदिवसियों के अधिकारों को लेकर भारत सरकार के दो मंत्रालयों में ठनी

आदिवसियों के अधिकारों को लेकर भारत सरकार के दो मंत्रालयों में ठनी
प्रकाश जावडेकर की फाइल तस्वीर
नई दि्ल्ली:

देश में तरक्की की रफ्तार तेज़ करने के चक्कर में मोदी सरकार के दो मंत्रालयों में ठन गई है। एक ओर पर्यावरण मंत्रालय कहता है कि वह डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के रास्ते से ‘रोड ब्लॉक’ हटाने की कोशिश कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर आदिवासी मामलों के मंत्रालय ने कड़े शब्दों में कहा है कि पर्यावरण मंत्रालय उसके (आदिवासी मामले मंत्रालय के) अधिकारों में अतिक्रमण कर रहा है। आदिवासी मामलों के मंत्रालय ने पर्यावरण मंत्रालय पर आरोप लगाया है कि वह आदिवासियों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए वन अधिकार कानून (एफआरए) की अनदेखी ही नहीं कर रहा, बल्कि उसे कमज़ोर भी कर रहा है।

आदिवासी मामलों के मंत्रालय के सचिव हृषिकेष पांडा ने पर्यावरण सचिव अशोक लवासा को लिखी चिट्ठी में कड़े शब्दों में कहा है कि एफआरए को लागू कराना और उसके पालन पर नज़र रखना आदिवासी मामलों के मंत्रालय का काम है, पर्यावरण मंत्रालय का नहीं। चिट्ठी में पांडा ने लिखा है कि इसके बावजूद पर्यावरण मंत्रालय ने पिछली 28 अक्टूबर को एक आदेश जारी कर एफआरए को कमज़ोर करने की कोशिश की है जो गैर-कानूनी है।

गौरतलब है कि पर्यावरण मंत्रालय की ओऱ से अक्टूबर में जारी किए गए सर्कुलर में सड़क, रेल और दूसरे एकरेखीय प्रोजेक्ट और माइनिंग के कुछ मामलों में रियायत देने की बात कही गई है। इसे आदिवासियों के लिए बने वन अधिकार कानून (एफआरए) की अनदेखी माना जा रहा है जिसके तहत वन भूमि में प्रोजेक्ट के लिए आदिवासियों की सहमति ज़रूरी है।

मंत्रालयों के बीच ये टकराव इसलिए अहम हो गया है क्योंकि एफआरए को लेकर खुद प्रधानमंत्री के दफ्तर में मीटिंग हो चुकी है कि जिसमें पर्यावरण मंत्रालय और आदिवासी मामलों के मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए। एनडीटीवी इंडिया ने खबर दी थी कि डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की रफ्तार बढ़ाने के लिए पर्यावरण मंत्रालय के नोटिफिकेशन एफआऱए को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब आदिवासी मामलों के मंत्रालय के सचिव हृषिकेष पांडा की चिट्ठी (जिसकी एक कॉपी एनडीटीवी इंडिया के पास है) से ये बात खुलकर सामने आ गई है।

अपनी चिट्ठी में पांडा ने लिखा है, ‘एफआऱए इस देश का कानून है। आपकी (28 अक्टूबर की) चिट्ठी इसका उल्लंघन करती है। जो भी विकास का प्रोजक्ट ‘शॉट्-कट’ अपना रहा है उसे सिर्फ एक गांव की शिकायत पर रोका जा सकता है जिसमें वन भूमि हो’

इस चिट्ठी में पर्यावरण मंत्रालय को ये भी कहा गया है कि, 'इस बात का कोई सुबूत नहीं है एफआरए की वजह से विकास के प्रोजेक्ट में देरी होती है।' पांडा ने पर्यावरण सचिव को लिखा है कि किसी भी प्रोजेक्ट के लिए वन संरक्षण कानून और ज़मीन अधिग्रहण कानून के मुकाबले एफआरए के तहत हरी झंडी जल्दी ली जा सकती है इसलिए इस कानून में ढील देने वाले सर्कुलर को तुरंत वापस लिया जाए।

हालांकि पर्यावरण मंत्री जावड़ेकर बार-बार कहते रहे हैं कि सरकार किसी कानून की अनदेखी नहीं कर रही है और कानून में भी बदलाव होंगे वो संसद की अनुमति से ही किए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पर्यावरण मंत्रालय, आदिवासी मंत्रालय, आदिवासी अधिकार, Environment Minitry, Tribal Ministry, Tribal Rights
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com