 
                                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ करने के इरादे से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। लेकिन पार्टी के ही नेता कथित रूप से इस अभियान की हवा निकालते दिखाई दे रहे हैं।
गुरुवार को एक अखबार में प्रकाशित खबर से सत्ताधारी भाजपा ने अपने को दूर कर लिया है। अखबार में खबर प्रकाशित की गई थी कि दिल्ली के स्थान पर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और आम आदमी पार्टी से अलग हुई शाजिया इल्मी ने जिस जगह पर सफाई की थी, उस जगह पर उनके कार्यक्रम से ठीक पहले ही कूड़ा लाकर गिराया गया था।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज इस खबर को संज्ञान लेते हुए एनडीटीवी से कहा कि आपने अखबार में पढ़ा होगा, सतीश उपाध्याय ने पहले सड़क को गंदा करवाया और फिर सफाई की। केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में भाजपा ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के साथ धोखा किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
