यह ख़बर 18 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

नीतीश कुमार ने की अटल बिहारी वाजपेयी के लिए भारत रत्न की मांग

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का फाइल फोटो

पटना/ नई दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी लिए सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न की मांग की।

नीतीश ने वाजपेयी के साथ ही बिहार के नेता कर्पूरी ठाकुर को भी भारत रत्न देने की मांग की है। इससे पहले रविवार को बीजेपी ने अटल बिहारी वाजयेपी को भारत रत्न नहीं देने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा था।

हालांकि नीतीश कुमार ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया है।

उधर, नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न की मांग का समर्थन किया।

अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, मैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सदस्य नहीं हूं, लेकिन एक भारतीय और कोई व्यक्ति यह नहीं भूल सकता कि वाजपेयी जी एक महान नेता हैं। मैं सरकार से अंतत: उन्हें भारत रत्न दिए जाने का अनुरोध करता हूं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब्दुल्ला ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने एक बार वाजपेयी से कहा था कि वह एक दिन भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।  भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है।