विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2020

किसान आंदोलन के बीच राहुल गांधी का वार- मोदी सरकार के लिए प्रदर्शकारी किसान खालिस्तानी हैं और पूंजीपति...

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के लिए प्रदर्शनकारी किसान खालिस्तानी हैं.

किसान आंदोलन के बीच राहुल गांधी का वार- मोदी सरकार के लिए प्रदर्शकारी किसान खालिस्तानी हैं और पूंजीपति...
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर निशाना साध रही हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) किसानों के प्रदर्शन के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है और लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर मंगलवार को हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के लिए प्रदर्शन कर रहे किसान खालिस्तानी हैं और क्रोनी कैपिटलिस्ट पक्के दोस्त हैं.    

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, "मोदी सरकार के लिए: विरोध करने वाले स्टूडेंट्स राष्ट्र-विरोधी हैं. चिंतित नागरिक अर्बन नक्सली हैं. प्रवासी मजदूर कोविड कैरियर हैं. रेप पीड़ित कुछ नहीं है. प्रदर्शन कर रहे किसान खालिस्तानी हैं... और सांठगांठ किए बैठे पूंजीपति (Crony capitalists) सबसे अच्छे दोस्त हैं."  

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का आंदोलन मंगलवार को 20वें दिन में प्रवेश कर गया है. कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती है वे एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे. सरकार किसानों को मनाने में जुटी है. विपक्षी पार्टियों ने केंद्र के कृषि कानूनों को "काला कानून" करार दिया है.

वीडियो: प्रियंका गांधी के नए पोस्टर, भगवा साड़ी में दिखीं कांग्रेस महासचिव

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com