विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2012

उत्तरकाशी में बादल फटने से 31 की मौत, बारिश से राहत कार्यों में बाधा

उत्तरकाशी में बादल फटने से 31 की मौत, बारिश से राहत कार्यों में बाधा
उत्तरकाशी / देहरादून: उत्तराखंड में उत्तरकाशी के भरथू असीगंगा में बादल फटने से 40 लोग भगीरथी नदी में बह गए। नदी में बहे ये सभी लोग असी हाइडल प्रोजेक्ट के कर्मचारी हैं। अभी तक 10 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा बादल फटने से अभी तक करीब 100 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

हालांकि जिले के डीएम के मुताबिक अभी तक इस हादसे में 31 लोगों की मौत हुई है, जबकि सिर्फ पांच लोग घायल हुए हैं। इलाके में राहत और बचाव का काम जारी है, लेकिन भारी बारिश और कई रास्तों के बह जाने की वजह से इसमें खासी परेशानी सामने आ रही है। राज्य सरकार की ओर से राहत और बचाव के काम में आइटीबीपी की तीन कंपनियों को भी लगाया गया है।

स्थानीय प्रशासन ने उत्तरकाशी से सटे 10 किलोमीटर के इलाके को खाली करा लिया है, साथ ही गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग को भी बंद कर दिया गया है। उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से हो रही भारी बारिश की वजह से राज्य की तमाम नदियां उफान पर हैं।

पहाड़ी इलाकों में ही नहीं, मैदानी इलाकों में भी नदियां खतरे के निशान के आसपास बह रही हैं। ऋषिकेश में गंगा पिछले दो दिन की बारिश के बाद उफान पर है, इसके किनारों पर बने सभी घाट पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। प्रशासन की ओर से इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारी बारिश की वजह से चार धाम यात्रा भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Flash Flood In Uttarkashi, Cloud Burst In Uttarakhand, Flood In Uttarakhand, उत्तरकाशी में बादल फटा, उत्तराखंड में बाढ़, कुदरत का कहर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com