विज्ञापन
This Article is From May 06, 2013

बेंगलुरु धमाके मामले में पांच और लोग गिरफ्तार

बेंगलुरु: बेंगलुरु में 17 अप्रैल को भाजपा कार्यलय के बाहर हुए बम धमाके के मामले में शहर की पुलिस और तमिलनाडु की पुलिस के संयुक्त अभियान में पांच और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इस विस्फोट में 16 लोग घायल हो गए थे।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रणब मोहंती बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ ही धमाके के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। उन्होंने कहा कि पांच संदिग्धों रहमतुल्ला, असगर अली, हकीम तेनकासी सुलेमान और सुलेमान उर्फ मन भाई को कोयंबटूर से वारंट पर लिया गया है। संदिग्धों को यहां अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु धमाके, Banguru Blast, गिरफ्तार