नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय बुद्ध पूर्णिमा दिवस समारोह में भाग लेते हुए नेपाल में भूकंप की वजह से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की
•अगर हम युद्ध से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ऐसा सिर्फ बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही संभव है...
•नेपाल, जहां महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था, की धरती आज कठिन दौर से गुज़र रही है... मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि वहां के लोगों को इस संकट का सामना करने की शक्ति दें...
•प्रत्यक्ष है कि महात्मा बुद्ध का जीवन तथा उनकी सीख आज की दुनिया में भी प्रासंगिक हैं... सोचिए, जनकल्याण की खातिर धन, ताकत सबका त्याग कर देने के लिए कितने साहस तथा दृढ़निश्चय की आवश्यकता होती है...
•सभी जानते है कि 21वीं सदी एशिया की है, परन्तु बुद्ध की शिक्षाओं के बिना 21वीं सदी हमारी नहीं हो पाएगी...
•आज की दुनिया जिन समस्याओं का भी सामना कर रही है, उन सभी का हल भगवान बुद्ध और उनकी शिक्षाओं में छिपा है...
•अगर हम युद्ध से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ऐसा सिर्फ बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही संभव है...
•नेपाल, जहां महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था, की धरती आज कठिन दौर से गुज़र रही है... मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि वहां के लोगों को इस संकट का सामना करने की शक्ति दें...
•प्रत्यक्ष है कि महात्मा बुद्ध का जीवन तथा उनकी सीख आज की दुनिया में भी प्रासंगिक हैं... सोचिए, जनकल्याण की खातिर धन, ताकत सबका त्याग कर देने के लिए कितने साहस तथा दृढ़निश्चय की आवश्यकता होती है...
•सभी जानते है कि 21वीं सदी एशिया की है, परन्तु बुद्ध की शिक्षाओं के बिना 21वीं सदी हमारी नहीं हो पाएगी...
•आज की दुनिया जिन समस्याओं का भी सामना कर रही है, उन सभी का हल भगवान बुद्ध और उनकी शिक्षाओं में छिपा है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं