
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोटों जमा करवाने को लेकर नई शर्त
5000 रुपए से अधिक की रकम एक अकाउंट में एक ही बार जमा करवा सकेंगे
तय समय से पहले पेट्रोल पंपों पर बंद किए 500 के नोट
सोमवार से पहले तक के नियम के अनुसार 30 दिसंबर 2016 तक बैंकों में 500 और 1000 रुपए के बैन हो चुके नोटों को जमा करवाने को लेकर ऐसी कोई शर्त नहीं थी. लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब सरकार ने नोटबंदी से जुड़े अपने ही नियम को अचानक बदला हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी. 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के ऐलान से पूरा देश अचानक सन्न सा रह गया था. फैसले के बाद से मची अफरातफरी के बीच सरकार ने आए दिन अपने नियम बदले. कभी नोट बदलने की सीमा बढ़ाई तो कभी उसे घटाकर ज्यों का त्यों कर दिया. चार और ऐसे मौके आए जब सरकार अपने ही वादे पर अमल नहीं कर पाई.
नोट बदली का दूसरा मौका नहीं दिया
शुरुआत में कहा गया था 500 और 1000 के नोट 30 दिसंबर तक बैंकों में जमा होंगे. हालांकि नोट बदलने को लेकर कोई तारीख घोषित नहीं की गई थी. नोट बदलने को लेकर कहा गया था कि 15 दिन बाद समीक्षा होगी और फिर कोई फैसला लिया जाएगा. समीक्षा हुई लेकिन अगली तारीख नहीं मिली. पुराने नोट बदलने बंद ही हो गए. सरकार ने 24 नवंबर की आधी रात से बैंकों में पांच सौ और हज़ार रुपये के पुराने नोटों को बदलने पर रोक लगा दी. अब इन नोटों को सिर्फ भारतीय रिज़र्व बैंक के काउंटर पर ही बदलवाया जा सकता है.
तय समय से पहले पेट्रोल पंपों पर बंद किए 500 के नोट
8 नवंबर को नोटबंदी के दौरान ऐलान किया गया था कि पेट्रोल पंप पर 11 नवंबर तक पुराने नोट चलेंगे. 11 नवंबर की तारीख को आगे बढ़ाकर सरकार ने 14 नवंबर कर दिया. 14 नवंबर की तारीख फिर बढ़ी और उसे 24 नवंबर किया गया. बाद में सरकार ने 24 नवंबर को एक बार फिर एलान किया कि 500 के पुराने नोट पेट्रोल पंप पर 15 दिसंबर तक चलेंगे लेकिन 30 नवंबर को अचानक फैसला हुआ कि 2 दिसंबर से पेट्रोल पंप पर 500 नोट बंद हो जाएंगे. इस तरह से सरकार अपने किए वादे को पूरा नहीं कर सकी.
बस, ट्रेन, अस्पताल में 500 नोट तय समय से पहले बंद किए
सरकार ने 24 नवंबर को एलान किया था कि बस, ट्रेन, अस्पताल और मेट्रो में 15 दिसंबर तक 500 के नोट चलेंगे लेकिन 8 दिसंबर को एलान हुआ कि तय तारीख से 5 दिन पहले ही यानी 10 दिसंबर से यहां भी 500 के नोट चलना बंद हो जाएगा.
नोटो की बदली अचानक बंद
13 नवंबर को सरकार ने एलान किया बैंक में 4 हजार की जगह 4500 के पुराने नोट बदले जाएंगे लेकिन चार दिन बाद ही नया एलान हुआ जिसमें पुराने नोट बदलने की सीमा 4500 रुपए से घटाकर 2 हजार रुपए कर दी गई.
नोटबंदी के बाद कुछ नियमों पर एक नजर
- सरकार ने नोटबंदी के बाद एटीएम से निकासी की सीमा 2,000 रुपये प्रतिदिन तय की थी. बाद में इस सीमा को बढ़ाकर 2,500 रुपये किया गया.
- नोटबंदी के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर लगी लंबी कतारों के बीच सरकार ने 15 नवंबर को कैश क्रंच से निपटने के लिए नए नियम जारी किए. नोट बदलवाने पर उंगली पर स्याही का निशान लगाने का फैसला किया ताकि एक ही व्यक्ति बार-बार बैंक पहुंचकर नोट न बदला सके.
- 15 नवंबर को ही सरकार ने एक अन्य महत्वपूर्ण निर्लय लेते हुए जन-धन खातों में नकद जमा करने की सीमा 50,000 रुपये कर दी.
- नकदी की कमी की दिक्कत को कम करने के लिए सरकार ने 17 नवंबर को देशभर के 2,500 पेट्रोल पंप पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड स्वाइप के जरिये रोजाना 2,000 रुपये तक की नकदी निकालने की मंजूरी दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
500 रुपए का नोट, 1000 रुपए का नोट, नोटबंदी, Note Ban, 1000 Rs Note, पुराने नोट, Old Note, नोटबैन, कालाधन, Black Money, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, Reserve Bank Of India