विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2012

32 महीने बाद बंधक बनाए गए पांच भारतीय नाविक लौटे वतन

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मालवाहक जहाज एमवी आईसबर्ग पर करीब 32 माह तक बंधक बनाकर रखे गए पांच भारतीय नाविक सोमाली समुद्री लुटेरों द्वारा रिहा किए जाने के बाद शनिवार को घर लौट आए।
नई दिल्ली: मालवाहक जहाज एमवी आईसबर्ग पर करीब 32 माह तक बंधक बनाकर रखे गए पांच भारतीय नाविक सोमाली समुद्री लुटेरों द्वारा रिहा किए जाने के बाद शनिवार को घर लौट आए।

रिहा नाविक आज दोपहर आईजीआई हवाईअड्डे पर पहुंचे और इस मौके पर वहां विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद भी उपस्थित थे।

खुर्शीद ने कहा, ‘‘हमने कदम दर कदम उठाया और चुपचाप सफलतापूर्वक इस अभियान को अंजाम दिया। रिहा होने वालों में पाकिस्तानी नाविक भी है।’’ विदेशमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर अभी भी 37 अन्य भारतीय बंधक बनाकर रखे गए हैं और उन्हें सुरक्षित वतन लाने की कोशिश की जा रही है।

पनामा में पंजीकृत एमवी आईसबर्ग पर मार्च 2010 में यमन तट पर सोमाली जलदस्युयों ने कब्जा कर लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमालियाई लुटेरे, समुद्री लुटेरे, भारतीय नाविक अगवा, Indian Sailors Abducted, Somalian Pirators