 
                                            संतोष की रिहाई की सूचना विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट के जरिये दी।
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        नाइजीरिया में समुद्री दस्युओं द्वारा अगवा किए गए भारतीय इंजीनियर संतोष भारद्वाज को करीब 45 दिन बाद छुड़ा लिया गया है। यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिये दी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के इंजीनियर संतोष को इसी वर्ष मार्च में समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया था।
 
सिंगापुर की शिपिंग कंपनी में कार्यरत संतोष 26 मार्च को समुद्री मालवाहक शिप से नाइजीरिया के बंदरगाह से निकले थे। रास्ते में समुद्री लुटेरों ने शिप को रोक लिया और संतोष सहित शिप में मौजूद पांच लोगों को बंधक बना लिया था। लुटेरे इन लोगों की रिहाई के बदले कंपनी से फिरौती की मांग कर रहे थे। अगवा किये गये संतोष की पत्नी कंचन (विदेश मंत्री के ट्वीट में) और करीबी रिश्तेदारों ने इस मामले में सरकार और विदेश मंत्री से अपहृतों को छुड़ाने की मांग की थी।
                                                                        
                                    
                                I am extremely happy to inform that Shri Santosh Bhardwaj has been rescued from pirates in Nigeria.pic.twitter.com/a4ikQUe9y8
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 11 मई 2016
सिंगापुर की शिपिंग कंपनी में कार्यरत संतोष 26 मार्च को समुद्री मालवाहक शिप से नाइजीरिया के बंदरगाह से निकले थे। रास्ते में समुद्री लुटेरों ने शिप को रोक लिया और संतोष सहित शिप में मौजूद पांच लोगों को बंधक बना लिया था। लुटेरे इन लोगों की रिहाई के बदले कंपनी से फिरौती की मांग कर रहे थे। अगवा किये गये संतोष की पत्नी कंचन (विदेश मंत्री के ट्वीट में) और करीबी रिश्तेदारों ने इस मामले में सरकार और विदेश मंत्री से अपहृतों को छुड़ाने की मांग की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        समुद्री लुटेरे, नाइजीरिया, अगवा, इंजीनियर, संतोष भारद्वाज, छुड़ाया गया, सुषमा स्वराज, Pirates, Nigeria, Kidnapped, Engineer, Santosh Bhardwaj, Rescued, Sushma  Swaraj
                            
                        