विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 13, 2020

First Coronavirus death in Delhi: कोरोना वायरस से दिल्‍ली में पहली मौत, 68 वर्षीय महिला की गई जान

गुरुवार को कोरोना वायरस के चलते भारत में पहली मौत का मामला सामने आया था. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय एक बजुर्ग की मौत हो गई जो कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित था.

Read Time: 4 mins
First Coronavirus death in Delhi: कोरोना वायरस से दिल्‍ली में पहली मौत, 68 वर्षीय महिला की गई जान
नई दिल्‍ली:

First Coronavirus death in Delhi: कोरोना वायरस (Coronavirus) से भारत में मौत का दूसरा जबकि दिल्‍ली में पहला मामला सामने आया है. दिल्‍ली में रहने वाली 68 वर्षीय महिला की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार की इसकी पुष्टि की. मृतक महिला अपने बेटे के संपर्क में आई थी जो विदेश यात्रा से लौटा था और कोरोना से संक्रमित था. उसके संपर्क में आने की वजह से महिला भी संक्रमित हो गई और राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. महिला पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली थी और इनको बीपी और डाइबिटीज़ की भी शिकायत थी. इनके बेटे का ट्रैवल हिस्ट्री स्विट्ज़रलैंड और इटली की थी. अधिकारियों ने बताया कि महिला की मौत एक से ज्यादा बीमारियों (मधुमेह और उच्च रक्तचाप) की वजह से हुई है. हालांकि, उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई है. उन्होंने बताया कि महिला राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थी.

गौरतलब है कि गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते भारत में पहली मौत का मामला सामने आया था. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय एक बजुर्ग की मौत हो गई जो कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित था. गुरुवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थी. बुजुर्ग की मौत मंगलवार को ही हो गई थी लेकिन उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि गुरुवार को हुई. यह व्‍यक्ति 29 फरवरी को सऊदी अरब से भारत लौटा था और हैदराबाद एयरपोर्ट पर उसकी स्‍क्रीनिंग भी हुई थी. उस वक्‍त उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे थे.

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं. राज्यों ने इसके तहत स्कूलों, सिनेमा घरों, कॉलेजों को बंद करने एवं आईपीएल (IPL) सहित सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित करने जैसे कदम उठाए हैं. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 81 मामलों की पुष्टि की है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक संक्रमितों की यह संख्या गुरुवार को जारी आंकड़ों से सात अधिक है. इनमें कर्नाटक का 76 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है जिसकी कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई. यह देश में कोरोना वायरस से पहली मौत है. वहीं संक्रमितों में 16 इतालवी और कनाडा के एक नागरिक सहित 17 विदेशी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल सहित कम से कम 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं. इनमें से केरल के तीन मरीजों को ठीक होने के बाद पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस- जिसे वैश्विक महामारी घोषित किया गया है और 116 देशों में एक लाख 31 हजार और पांच सौ लोग संक्रमित हुए एवं करीब 5000 लोगों की मौत हुई है.

जानिए भारत में कैसे आंका जा रहा कोरोना वायरस का खतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आधी खुली खिड़कियां, चलते फैन और लावारिस स्कूटर... : NEET पेपर लीक के आरोपी के घर का ऐसा है हाल
First Coronavirus death in Delhi: कोरोना वायरस से दिल्‍ली में पहली मौत, 68 वर्षीय महिला की गई जान
किस राज्य से आ रही सबसे ज्यादा मछली? दाल उगाने में कौन नंबर-1, देखिए लिस्ट
Next Article
किस राज्य से आ रही सबसे ज्यादा मछली? दाल उगाने में कौन नंबर-1, देखिए लिस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;