विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2020

नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जज पर फायरिंग, भरी बाजार दिनदहाड़े जानलेवा हमला 

बिहार में हाल के दिनों में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. हालांकि, इस घटना को गाड़ी में टक्कर लगने के विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.

नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जज पर फायरिंग, भरी बाजार दिनदहाड़े जानलेवा हमला 
सभी अपराधी पैदल थे और घटना को अंजाम देने के बाद आराम से भागने में कामयाब रहे.
हिलसा (नालंदा):

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा (Nalanda) के हिलसा कोर्ट के एक जज पर जानलेवा हमला हुआ है. हिलसा कोर्ट में पदस्थापित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे-1) जयकिशोर दुबे जब कोर्ट से अपने आवास लौट रहे थे, तभी घात लगाए आधा दर्जनभर अपराधियों ने उन पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर पर ताबड़तोड़ पथराव कर दिया, जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. इतना ही नहीं अपराधियों ने भागने के दौरान तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की. पुलिस ने मौके पर पहुंच एक खोखा भी बरामद किया है.

इस हमले में जज तो बच गए लेकिन उनका ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नीतीश की नई सरकार के 1 महीने पूरे होने पर तेजस्वी यादव का तंज- 'उनके मंत्री ही मुख्यमंत्री पर सवाल उठाते हैं'

बताया जा रहा है कि सभी अपराधी पैदल थे और घटना को अंजाम देने के बाद आराम से भागने में कामयाब रहे. सबसे बड़ी बात यह है कि जहां ये वारदात हुई, वह बाजार था और वहां चहल-पहल थी. भरी बाजार में जज को खुले आम निशाना बनाने की घटना से साफ है कि राज्य में अपराधियों के मंसूबे चढ़कर बोल रहे हैं.

वीडियो- बिहार के दरभंगा में ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की लूट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com