विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2015

एक सिरफिरे ने लगाई घर में आग : तीन की मौत 11 घायल

नई दिल्ली:

शनिवार की सुबह तड़के करीब 3:10 बजे दमकल विभाग को सूचना मिली कि दिल्ली के पालम इलाके की साधपुर कॉलोनी में एक घर में आग लगी है। दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची तो एक घर धूं-धूं कर जल रहा था। तेजी से फैली आग ने घर के अंदर सो रहे कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

जब तक दमकल विभाग आग काबू कर पता तब तक तीन लोगों की जान जा चुकी थी और 11 लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक साल का लड़का अक्षय और दो अन्य लोग शामिल हैं। इस हादसे में एक दमकलकर्मी को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायलों का इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है।

वहीं, घटना के वक्त मौके पर पहुंची पुलिस को घर के बाहर एक बाइक भी जलती हुई मिली। पुलिस को बाइक देखकर कुछ शक हुआ और पुलिस ने घर से 52 साल के अनिल कुमार को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के मुताबिक अनिल कुमार से जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि बीती रात उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर उसने आग लगा दी। आग लगाने के बाद उसने पुलिस के सामने पूरा ड्रामा किया कि अपने आप ही लगी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर अनिल को गिरफ्तार कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दमकल विभाग, साधपुर कॉलोनी में आग, पालम में आग, Fire Department, Sadhpur Colony, Fire At Palam