नई दिल्ली:
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में मसूदपुर इलाके की झुग्गियों में शुक्रवार सुबह भयंकर आग लग जाने से 500 झुग्गियां खाक हो गईं, जिससे सैकड़ों लोग बेघर हो गए।
आग को बुझाने के लिए दमकल की 26 गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग की खबर सुनने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग भी मौके पर पहुंचे।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक एके शर्मा ने कहा, सुबह में 8.30 बजे आग लगने की खबर मिली और तुरंत ही घटनास्थल पर दमकल गाड़ियों को भेजा गया। इलाके में खुले में रखे प्लास्टिक और लकड़ियों में भी आग लग गई। आग फैलने और झुग्गियों में रखे छोटे सिलेंडरों में विस्फोट होने से पूरे इलाके में काफी धुआं छा गया।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली में आग, वसंत कुंज में आग, झुग्गियों में आग, Delhi Fire, Delhi Slum Fire, Slum Dwellings Gutted In Fire