तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में दवा फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग (Fire Incident) लगने की घटना सामने आई है. इसमें सात से आठ लोगों के झुलसने की आशंका है. विस्फोट के कारण फैक्ट्री में आग लगने की बात पता चली है. विंध्या ऑर्गेनिक्स की यह दवा यूनिट सांगारेड्डी जिले के बोलारम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक प्रत्यक्ष वीडियो में फैक्ट्री से धुएं का अंबार निकलता हुआ दिख रहा है. यह हादसा करीब एक बजे हुआ.
पुलिस का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने से आसपास के इलाके में गैस का रिसाव या कोई खतरा पैदा नहीं हुआ है. आग से कितना नुकसान हुआ है इसका अभी पता नहीं चल सका है.
पुलिस ने कहा, "एक सॉल्वेंट को कुछ रिएक्शन के लिए रखा गया था, जिसके बाद इसने आग पकड़ ली. घायलों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. बचाव अभियान चल रहा है."