विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2015

तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव के यज्ञ के दौरान पंडाल में लगी भीषण आग

तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव के यज्ञ के दौरान पंडाल में लगी भीषण आग
मेडक: तेलंगाना के मेडक ज़िले में मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव द्वारा आयोजित पांच दिवसीय महायज्ञ के दौरान आज पंडाल में आग लग गई। समारोह में पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आने का भी कार्यक्रम था, लेकिन खबर के मुताबिक आग लगने की घटना की वजह से उनका दौरा रद्दा कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
 

पुलिस ने कहा कि यहां पास में राव के फॉर्म हाउस पर किए जा रहे पांच दिवसीय 'आयुथ चंडी महायज्ञ' के आयोजन स्थल पर लगी आग की लपटों पर तत्काल काबू पा लिया गया और इसमें कोई घायल नहीं हुआ। इस पंडाल को बनाने में करीब 7 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस बेहिसाब खर्च की वजह से राज्य के किसान काफी नाराज़ हैं।
 

इस भव्य आयोजन में 50 हज़ार से ज़्यादा लोग हिस्सा ले चुके हैं। ये महायज्ञ 23 दिसंबर को शुरू हुआ था। पुलिस के अनुसार घटना पड़ोस के मेडक जिले के इरावेल्ली गांव में दोपहर करीब डेढ़ बजे घटी जब होमकुंडम से निकली आग की लपट घास के बने यज्ञशाला के शेड तक पहुंच गई।

मेडक के डीएसपी जी राज रत्नम ने बताया कि कम से कम तीन दमकल वाहनों को सेवा में लगाया गया और आग को फौरन बुझा लिया गया। घटना में यज्ञशाला आंशिक रूप से जल गई। डीएसपी ने कहा, घटना में कोई घायल नहीं हुआ और मौजूद सभी लोगों को तत्काल बचा लिया गया। आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

डीएसपी के अनुसार समारोह के अंतिम दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इसमें शामिल होने वाले थे लेकिन खबर के मुताबिक घटना के बाद उनकी यात्रा रद्द कर दी गई। वैश्विक शांति और भलाई के लिए किया जा रहा यज्ञ 23 दिसंबर को शुरू हुआ था। (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, यज्ञ पंडाल, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, हैदराबाद, चंद्रशेखर राव, Telangana, Yagna Pandal Fire, Pranab Mukherjee, Hyderabad, Chandrashekhar Rao
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com