नोएडा:
निठारी हत्याकांड मामले में सह आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर के यहां स्थित आवास में शाम को आग लग गई। सेक्टर 31 स्थित मकान संख्या डी 5 में आग बुझाने के लिए दमकलों को भेजा गया। इसी मकान में बच्चों की नृशंस हत्या की गई थी, जिससे साल 2006 में पूरा देश दहल गया था।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल मकान में कोई नहीं रह रहा है।
सिलसिलेवार हत्याएं दिसंबर 2006 में तब प्रकाश में आई थीं, जब पंढेर के मकान के पीछे स्थित नाले से मानव कंकाल बरामद किए गए थे। इस मामले में पंढेर और उनके नौकर सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नोएडा, मोनिंदर सिंह पंढेर, मोनिंदर सिंह पंढेर के घर में आग, निठारी हत्याकांड, सुरेंद्र कोहली, Noida, Nithari Case, Moninder Singh Pandher