
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर देश के तमाम कलाकार, राजनेता और उनसे जुड़े लोग अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. सभी अपने तरीके से ट्विटर पर उन्हें याद कर रहे हैं. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने भी ऋषि कपूर को अनोखे तरीके से याद किया. उन्होंने इरफान खान का भी अपने ट्वीट में जिक्र किया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने ट्वीट में लिखा, "फिल्मों की बहुत बड़ी दीवानी नहीं हूं, लेकिन एक ही दिन के अंतर पर दो शानदार अभिनेताओं के निधन से दुःखी हूं... 'पीकू' में इरफान के शानदार अभिनय ने झिंझोड़ दिया था, और जवानी से भरपूर 'बॉबी' के अलावा 'हम तुम' में ऋषि कपूर के खुशमिज़ाज़ और साथ देने वाले पिता की भूमिका हमेशा याद रहेगी..."
Not a big film buff, but saddened by the loss of 2 iconic actors within a day of each other.Irrfan Khan's understated brilliance in Piku was moving & Rishi Kapoor's youthful Bobby notwithstanding, his role as a fun,physically distant, supportive father in Hum Tum remains etched.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) April 30, 2020
इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी है. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में बताया कि ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं टूट चुका हूं.
बता दें कि ऋषि कपूर को बीते दिन ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि एक्टर को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इससे पहले तबीयत खराब होने के कारण ऋषि कपूर को फरवरी में भी हॉस्पिटलाइज्ड किया गया था.
ऋषि कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने विचारों के लिए भी खूब जाने जाते हैं. वह अकसर सोशल मीडिया पर समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं. लेकिन बीते 2 अप्रैल के बाद से ही एक्टर ने एक भी ट्वीट या पोस्ट साझा नहीं की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं