विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2015

बारामती जाएंगे अरुण जेटली, पवार बोले - इसका मतलब बीजेपी का साथ देना नहीं

बारामती जाएंगे अरुण जेटली, पवार बोले - इसका मतलब बीजेपी का साथ देना नहीं
वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
मुंबई: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली इस रविवार पुणे के पास बारामती तहसील में जाएंगे। यह इलाका एनसीपी मुखिया शरद पवार का गढ़ रहा है। जेटली बारामती दौरे में अनेकों कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। जिस दौरान एनसीपी मुखिया शरद पवार और स्थानीय सांसद एवं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी वित्तमंत्री के साथ होंगी।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बारामती बुलाकर शरद पवार ने सबको चकित कर दिया था। इस साल के वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को पवार और मोदी बारामती में एक मंच पर थे। जब प्रधानमंत्री ने खुलासा किया था कि वह पवार से हर महीने सलाह मशवरा करते रहते हैं।

राज्य विधानसभा चुनाव में एनसीपी को नेशनलिस्ट चोर पार्टी कह चुके नेताओं से उसी पार्टी से बनी नजदीकियां तब सुर्ख़ियों में थी। जिसके बाद अब वित्तमंत्री का शरद पवार के साथ एक मंच पर आना सुर्खियां बटोर रहा है।

मुम्बई में संवाददाताओं से बात करते हुए पवार ने कहा, 'यह कतई राजनीतिक आयोजन नहीं है। इसके आगे वे यह भी कह गए कि महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार अगर कल अस्थिर हुई तो उनकी पार्टी दुबारा उसे बचाने के लिए मदद नहीं करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, वित्त मंत्री, शरद पवार, सुप्रिया सुले, बारामती, Arun Jaitley, Finance Minister, Sharad Pawar, Supriya Sule, Baramati