विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

राहुल गांधी के सामने लड़ी गई छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जोगी-बघेल में वर्चस्व की जंग

राहुल गांधी के सामने लड़ी गई छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जोगी-बघेल में वर्चस्व की जंग
फाइल फोटो
कोरबा (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सामने ही कांग्रेस पार्टी वर्चस्व की जंग लड़ी गई। सोमवार को राहुल ग्रामीणों की एक बैठक में भाग ले रहे थे कि राज्य में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। राहुल के कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के बीच कहासुनी हो गई।

कोबरा जिले के कांग्रेस नेताओं ने बताया कि जब राहुल गांधी मदनपुर गांव में ग्रामीणों के बीच चौपाल के माध्यम से उनसे बात कर रहे थे तब रायपुर निवासी पर्यावरण के लिए कार्य करने वाले आलोक शुक्ला मंच का संचालन कर रहे थे।

इस दौरान जोगी ने कहा कि स्थानीय ग्रामीण अपनी बात रखें, अन्य क्षेत्रों से आए लोग नहीं। इस बात को लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और जोगी के मध्य कहासुनी हो गई। हालांकि बाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव बीके हरिप्रसाद ने उन्हें शांत कराया।

कांग्रेस नेता ने बताया कि इससे पहले मंच पर बैठने के दौरान अजित जोगी, राहुल गांधी की कुर्सी के करीब जाकर बैठ गए। बाद में राहुल गांधी ने अपनी कुर्सी खिसकाई और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के लिए जगह बनाई तब बघेल की कुर्सी वहां लगाई गई और बघेल वहां बैठे।

वहीं, इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी को सुरक्षा कर्मियों ने मंच पर चढ़ने से रोक दिया, जिससे अजित जोगी और मरवाही के विधायक अमित जोगी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के बीच विवाद उत्पन्न हो। लेकिन वहां उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने बीच बचाव किया और अजित जोगी को मंच पर लेकर गए।

मदनपुर में आयोजित चौपाल में कोल ब्लॉक से विस्थापित होने वाले ग्रामीणों से समस्याएं सुनने के बाद गांधी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों की हाथों बिक चुकी है। दिल्ली में बिना पूछे जब जमीन नहीं ली जा रही तो छत्तीसगढ़ में ऐसा क्यों? उनका कहना है कि वर्तमान केन्द्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक का हम विरोध करते हैं और आगे भी विरोध करते रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष, अजित जोगी, भूपेश बघेल, Rahul Gandhi, Congress Vice President, Ajit Jogi, Bhupesh Baghel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com