बेंगलुरु:
इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक और देश के मोस्ट वांटेड आतंकियों में शुमार यासीन भटकल की गिरफ्तारी के बाद उसके पिता जरार सिद्दीबापा और चाचा याकूब सिद्दीबापा ने एक प्रेस रिलीज जारी की है।
परिवार ने कहा कि हमें राहत मिली है कि अब अहमद सिद्दीबापा (यासीन भटकल का असली नाम) को फर्जी मुठभेड़ में मार नहीं दिया जाएगा... हमें भारतीय न्याय प्रक्रिया पर भरोसा है और जांच से सच्चाई सामने आ जाएगी।
प्रेस रिलीज में कहा गया, अगर अहमद सिद्दीबापा गुनहगार है, तो उसे कानूनन सजा मिलनी चाहिए। परिवार ने कहा, 10वीं पास करने के बाद नवंबर, 2005 में अहमद दुबई चला गया था। जनवरी, 2007 के बाद वह दुबई से गायब हो गया। परिवार और दुबई की खुफिया एजेंसी की तमाम कोशिशों के बावजूद उसका पता नहीं लगाया जा सका। उसके कभी पुणे जाने की हमें कोई खबर नहीं है।
परिवार ने प्रेस रिलीज में कहा कि अहमद सिद्दीबापा को लेकर बहुत से झूठ फैलाए जा रहे हैं। इस मामले में मीडिया ट्रायल न हो तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच होने दिया जाए।
परिवार ने कहा कि हमें राहत मिली है कि अब अहमद सिद्दीबापा (यासीन भटकल का असली नाम) को फर्जी मुठभेड़ में मार नहीं दिया जाएगा... हमें भारतीय न्याय प्रक्रिया पर भरोसा है और जांच से सच्चाई सामने आ जाएगी।
प्रेस रिलीज में कहा गया, अगर अहमद सिद्दीबापा गुनहगार है, तो उसे कानूनन सजा मिलनी चाहिए। परिवार ने कहा, 10वीं पास करने के बाद नवंबर, 2005 में अहमद दुबई चला गया था। जनवरी, 2007 के बाद वह दुबई से गायब हो गया। परिवार और दुबई की खुफिया एजेंसी की तमाम कोशिशों के बावजूद उसका पता नहीं लगाया जा सका। उसके कभी पुणे जाने की हमें कोई खबर नहीं है।
परिवार ने प्रेस रिलीज में कहा कि अहमद सिद्दीबापा को लेकर बहुत से झूठ फैलाए जा रहे हैं। इस मामले में मीडिया ट्रायल न हो तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच होने दिया जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यासीन भटकल, इंडियन मुजाहिदीन, अहमद सिद्दीबापा, जरार सिद्दीबापा, एनआईए, Yasin Bhatkal, Indian Mujahideen, Ahmed Siddibapa, Zarar Siddibapa, NIA