
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है और आज भी एफडीआई के मुद्दे पर हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित हो गई है।
वहीं आज दिन की शुरुआत पहले दो दिनों की तरह ही ही हंगामे के साथ हुई। संसद के दोनों सदनों में रिटेल में एफडीआई, सरकारी नौकरियों में आरक्षण, सिलेंडर में सब्सिडी के मुद्दे पर हंगामा हुआ, जिसके बाद दोनों सदनों को पहले 12 बजे तक के लिए और फिर बाद में मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया।
विपक्ष लगातार एफडीआई के मुद्दे पर बहस की मांग कर रहा है, वहीं बीएसपी सरकारी नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर अड़ी है। पिछले हफ्ते शुरू हुई संसद के शीतकालीन सत्र के दोनों दिन रिटेल में एफडीआई और 2जी पर सीएजी रिपोर्ट पर उठे आरपी सिंह के सवाल पर हुए हंगामे की भेंट चढ़ गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
FDI In Retail, Winter Session, एफडीआई, शीतकालीन सत्र, PM, Manmohan Singh, BJP On FDI, एफडीआई पर बीजेपी