विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2019

पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ विवादित बयान देने पर मंत्री की 'छुट्टी'

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सूचना एवं सांस्कृतिक मंत्री फैयाज उल हसन चौहान (Fayyazul Hassan Chohan) को हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद पद से हटा दिया गया.

पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ विवादित बयान देने पर मंत्री की 'छुट्टी'
Fayyazul Hassan Chohan: पंजाब के सूचना एवं सांस्कृतिक मंत्री फैयाज उल हसन चौहान.
नई दिल्ली:

पाकिस्तान सरकार (Pak Govt) के एक मंत्री पर हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कार्रवाई की गई है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाक स्थित पंजाब के सूचना एवं सांस्कृतिक मंत्री फैयाज उल हसन चौहान (Fayyazul Hassan Chohan) ने हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके बाद पाक सरकार की तरफ से उन पर एक्शन लिया गया है. चौहान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदू समुदाय को 'गाय का मूत्र पीने वाला' बताया था. इसके बाद से ही उनकी आलोचना हो रही थी. पाकिस्तान-तहरीक ए-इंसाफ (PTI) के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया कि पंजाब सरकार ने हिंदू समुदाय के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के बाद फैयाज चैहान को पंजाब के सूचना मंत्री के पद से हटा दिया है.  

 

 

इमरान खान की पार्टी ने किया हिंदी में ट्वीट, तो कुमार विश्वास ने कही यह बात...

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फैयाज चौहान ने एक प्रेस वार्ता में हिंदू समुदाय को 'गाय का मूत्र पीने वाला' बताया था. उन्होंने कहा था, 'हम मुस्लिम हैं और हमारे हाथ में झंडा है, झंडा है मौला अली की बहादुरी का, झंडा है हजरत उमर के शौर्य का. तुम हिंदुओं के पास यह झंडा नहीं है, यह तुम्हारे हाथ में नहीं है.' उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहा था, 'इस भ्रम में न रहो कि तुम हमसे सात गुना ज्यादा बेहतर हो. जो हमारे पास है, वह तुम्हारे पास नहीं है. मूर्ति को पूजने वाले.' 

'नोबेल शांति पुरस्कार' के बहाने इमरान खान ने अलापा कश्मीर राग, बोले- मैं लायक नहीं लेकिन जो...

रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान की कम से कम 1.6 प्रतिशत आबादी हिंदू है और हिंदू धर्म देश में दूसरा सबसे बड़ा धर्म है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार के पास खुद नेशनल असेंबली के 7 हिंदू सदस्य और पंजाब विधानसभा में चार अल्पसंख्यक सदस्य हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com