
युवराज सिंह और हेजल कीच (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
युवराज की 30 नवंबर को हुई शादी
पिता योगराज ने युवराज से नाराजगी जाहिर की
हेजल के नाम बदलने पर भी उठाई आपत्ति
उनके मुताबिक वह केवल ईश्वर में यकीन करते हैं और किसी धार्मिक गुरू में उनकी कोई आस्था नही है. वह हेजल कीच का नाम बदलकर गुरबसंत किए जाने के भी खिलाफ हैं. युवराज से खफा योगराज ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेट खेलना सिखाया लेकिन उसने आज तक मुझे एक कुर्ता भी नहीं दिया जबकि डेरे को कारें दे रहा है.
युवराज सिंह और हेजल कीच के हनीमून की तस्वीरें सामने आईं, आप भी देखिए
युवराज-हेजल का पोस्ट वेडिंग संगीतः जब विराट कोहली ने दूल्हे को गिरने से बचाया
इसके साथ ही सवालिया लहजे में योगराज ने कहा, मैं युवराज से पूछना चाहता हूं कि क्या बाबा ने उसे क्रिकेट खेलना सिखाया? क्या उसने उसके कैंसर का इलाज किया है?
दरअसल इस मामले पर युवराज सिंह ने कहा है कि वे बाबा के आर्शीवाद की वजह से ही दोबारा मैदान में लौटने में कामयाब हो सके. उल्लेखनीय है कि युवराज और हेजल की शादी 30 नवंबर को हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
युवराज सिंह, योगराज सिंह, हेजल कीच, युवराज सिंह और हेजल कीच, युवराज सिंह की शादी, क्रिकेटर युवराज सिंह, Yuvraj Singh, Yograj Singh, Hazel Keech, Yuvraj Singh And Hazel Keech, Yuvraj Singh Wedding, Cricketer Yuvraj Singh