यह ख़बर 23 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पिता ने बच्ची को चलती ट्रेन से चम्बल नदी में फेंका

जयपुर:

राजस्थान के कोटा रेल खंड के अंतर्गत रतलाम से आगरा जा रही हल्दीघाटी पैंसेजर ट्रेन से गत शनिवार को सफर करते समय पत्नी से तकरार के बाद एक पिता ने अपनी दो साल की बेटी को चम्बल नदी में फेंक दिया।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गोतोखोरों की मदद से चम्बल से बच्ची का शव निकाल लिया।

जीआरपी थानाधिकारी (कोटा) संजय शर्मा के अनुसार, आरोपी गौरव अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सफर कर रहा था। वह ट्रेन में शराब पीने लगा तो उसकी पत्नी ने उसे ऐसा करने से रोका। इस पर वह गुस्से में आ गया और अपनी दो साल की बेटी को चलती ट्रेन से फेंक दिया तथा खुद ट्रेन से उतर कर भाग गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शर्मा के अनुसार, गोताखोरों ने चम्बल नदी से बच्ची का शव निकाल लिया, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस गिरफ्तार गौरव से पूछताछ कर रही है।