विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2020

फारूक अब्दुल्ला ने दुर्गा नाग मंदिर में शांति और मानवजाति के कल्याण के लिए प्रार्थना की

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को दुर्गा अष्टमी और महानवमी के मौके पर यहां स्थित प्राचीन दुर्गा नाग मंदिर में दर्शन किए.

फारूक अब्दुल्ला ने दुर्गा नाग मंदिर में शांति और मानवजाति के कल्याण के लिए प्रार्थना की
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला.
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को दुर्गा अष्टमी और महानवमी के मौके पर यहां स्थित प्राचीन दुर्गा नाग मंदिर में दर्शन किए. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने शांति और मानवजाति के कल्याण के लिए प्रार्थना की. वह इसी सप्ताह 84 साल के हुए हैं.

वह डलगेट इलाके में स्थित मंदिर में अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ पहुंचे. उस वक्त कश्मीरी पंडित समुदाय के लोग वहां हवन कर रहे थे. लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने कहा, " यह हमारे हिंदू भाइयों और बहनों के लिए अहम दिन है और इस मंदिर की अहमियत है. मैं यहां मनाए जा रहे धार्मिक उत्सव की बधाई देने आया हूं."

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर गठबंधन का नेतृत्व करेंगे फारुक अब्दुल्ला, राज्य के पुराने झंडे का करेंगे इस्तेमाल

पूर्व मुख्यमंत्री ने विस्थापित कश्मीरी पंडित समुदाय के जल्द से जल्द अपने घरों को लौटने की भी प्रार्थना की. पारंपरिक पठानी सूट पहने अब्दुल्ला ने मास्क लगाया हुआ था और उन्होंने कोविड-19 के कारण लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर महामारी से बचाव के सभी उपायों का पालन करने की अपील की.

माना जाता है कि दुर्गा नाग मंदिर 700 साल पहले बनाया गया था. 2013 में मंदिर परिसर में एक शिवलिंग प्रतिष्ठित किया गया था.

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने फारूक अब्दुल्ला से की पूछताछ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com