विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2021

18 फरवरी को किसानों की 'रेल रोको आंदोलन' की तैयारी, किसान नेता ने कहा- 'लोगों को तकलीफ होगी, लेकिन...'

Kisan Andolan : ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव हन्नान मुल्ला ने कहा कि 18 तारीख को हजारों किसान दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेल पटरियों पर बैठकर रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेंगे.

18 फरवरी को किसानों की 'रेल रोको आंदोलन' की तैयारी, किसान नेता ने कहा- 'लोगों को तकलीफ होगी, लेकिन...'
Rail Roko Movement: 18 फरवरी को रेल रोको आंदोलन की तैयारी कर रहे किसान संगठन. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को 170 से ज्यादा दिन हो चुके हैं. इस बीच किसानों ने विरोध में कई रैलियां और सभाएं की हैं. अब अगली तैयारी रेल रोको आंदोलन की है. किसान संगठनों ने घोषणा की है कि 18 तारीख को देशभर में हजारों किसान रेल पटरियों पर बैठेंगे.

ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव हन्नान मुल्ला ने सोमवार को NDTV से बातचीत में कहा कि किसान 18 तारीख को शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा, 'रेल रोको आंदोलन भारत के इतिहास में कोई नया आंदोलन नहीं है. यह भी विरोध का एक तरीका है. ये सबकी नजरें खींचता है. सरकार से लेकर देशवासियों तक का. हम यह आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से करेंगे. हमने कल मसाल जुलूस भी पूरे देश में निकाला.'

उन्होंने कहा कि '18 तारीख को हज़ारों किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल पटरी पर बैठेंगे.' उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की बात कोई नहीं सुन रहा है, जबकि किसान लगातार खुदकुशी कर रहे हैं. मुल्ला ने कहा, 'हमारे 240 लोग अब तक मर चुके, कोई बात नहीं सुन रहा है. रोज हर दो घंटे में दो किसान खुदकुशी कर रहे हैं. हम सबको खिलाते हैं. हम बिना खाए मर रहे हैं. कोई देखने वाला नहीं है.'

यह भी पढ़ें : कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन : किसानों की नई रणनीति, दिल्ली बॉर्डर पर कम की जा रही है भीड़

उन्होंने कहा कि '15 दिन पुरानी घोषणा है. अचानक नहीं है. लोगों को तकलीफ़ होगी पर उनसे ज़्यादा तकलीफ हमारी है. हमने शुरू से कहा आंदोलन शांतिपूर्ण होगा तो हम जीतेंगे. अशांति होगी तो मोदी जीतेंगे.'

किसान नेता ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को सरकारी साजिश बताया. बता दें कि 26 जनवरी के मौके पर बड़ी संख्या में किसान संगठनों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली थी, लेकिन इस दौरान प्रदर्शनकारियों की भीड़ बेकाबू हो गई थी और हिंसा हुई थी. घटना में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी सामने आई थी. 

हॉट टॉपिक : प्रियंका गांधी बोलीं- कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन में कांग्रेस किसानों के साथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Haryana Elections 2024 Voting Live Updates: हरियाणा चुनाव के लिए मतदान थोड़ी देर में शुरू होगा
18 फरवरी को किसानों की 'रेल रोको आंदोलन' की तैयारी, किसान नेता ने कहा- 'लोगों को तकलीफ होगी, लेकिन...'
संसद हमले में फांसी की सजा पाए अफजल गुरु का भाई भी चुनाव मैदान, इस मुद्दे पर मांग रहे हैं वोट
Next Article
संसद हमले में फांसी की सजा पाए अफजल गुरु का भाई भी चुनाव मैदान, इस मुद्दे पर मांग रहे हैं वोट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com