विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2021

किसान आंदोलन: दिल्‍ली बॉर्डर की 'नाकेबंदी' पर हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर पूछा सवाल, 'क्‍या हम अपनों के बीच..'

किसान आंदोलन: दिल्‍ली बॉर्डर की 'नाकेबंदी' पर हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर पूछा सवाल, 'क्‍या हम अपनों के बीच..'
हेमंत सोरेन ने दिल्‍ली की सीमा पर लगाए गए अवरोधकों का फोटो ट्वीट करते हुए कई सवाल पूछे हैं
नई दिल्ली:

किसान आंदोलन: दिल्‍ली बॉर्डर की 'नाकेबंदी' पर हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर पूछा सवाल, 'क्‍या हम अपनों के बीच..' Kisan Aandolan: कृषि कानूनों (Farm laws) को लेकर आंदोलनकारी किसानों और सरकार के बीच कायम गतिरोध टूटने का नाम नहीं ले रहा है. किसान जहां कानूनों को वापस लेने से की मांग कर रहे हैं तो दूसरी ओर सरकार इसके लिए तैयार नहीं है और संशोधन पर जोर दे रही है. किसान संगठनों ने अपने आंदोलन (Farmer's prorest) को आगे बढ़ाते हुए 6 फरवरी को चक्‍काजाम का ऐलान किया है, ऐसे में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्‍टर रैली के दौरान हिंसा के बाद दिल्‍ली पुलिस फूंक-फूंककर कदम उठा रही है. पुलिस ने दिल्‍ली बॉर्डर की हर तरफ का 'नाकेबंदी' कर दी है, नुकीली कीलें, नुकीले तारों, बैरिकेड आदि से दिल्‍ली को 'अभेद किला' बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

किसान आंदोलन पर विदेश से समर्थन आने पर मोदी सरकार ने जारी किया बयान, कहा- 'बोलने से पहले...'

इसके पीछे कोशिश यही है कि असामाजिक तत्‍व फिर से दिल्‍ली में प्रवेश करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश नहीं कर पाएं. हालांकि दिल्‍ली पुलिस की यह कवायद कई लोगों को पसंद नहीं आ रही है और वे इसे संविधान के तहत दिए गए अभिव्‍यक्ति के अधिकार का उल्‍लंघन बता रहे हैं. उनका कहना है कि दिल्‍ली के बॉर्डर पर इस तरह से नाकेबंदी की गई है मानो यह चीन या पाकिस्‍तान की सीमा हो. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren)ने दिल्‍ली की सीमा पर लगाए गए अवरोधकों का फोटो ट्वीट करते हुए कुछ तीखे सवाल किए हैं.

हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आख़िर अपने ही देश में कितनी सरहदें बनेंगी? किन-किन वर्गों के बीच सरहदें बनेगी? किन-किन समुदायों के बीच सरहदें बनेगी? आख़िरकार देश में ‘अपनों के बीच' ही सरहदें बनाने का सिलसिला कब तक चलेगा?

किसान संगठनों का 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com