नई दिल्ली :
इस मामले पर बीजेपी ने सवाल उठाया कि किसान की मौत के बाद भी रैली जारी क्यों रही। जिंदगी ज्यादा जरूरी है या रैली। बीजेपी के संबित पात्रा ने कहा, जिस तरह तड़पकर वह किसान मरा, उसके बाद भी रैली कैसे जारी रही? उधर, केजरीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया कि वह तमाशबीन बनकर खड़ी रही।गजेंद्र ने सुसाइड नोट में लिखा है, दोस्तों मैं किसान हूं। मेरी फसल बर्बाद हो गई है। मेरे पिताजी ने मुझे घर से निकाल दिया। मेरे तीन बच्चे हैं। उन्हें पालने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं।
Gajendra’s death has saddened the Nation. We are all deeply shattered & disappointed. Condolences to his family.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2015
At no point must the hardworking farmer think he is alone. We are all together in creating a better tomorrow for the farmers of India.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2015
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिस कमिश्नर से बात करके जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल किसान को देखने अस्पताल पहुंचे थे।Deeply pained to hear the news of a farmer committing suicide at Jantar Mantar.Instructed Delhi CP to institute an inquiry into the incident
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) April 22, 2015
इस मामले पर बीजेपी ने सवाल उठाया कि किसान की मौत के बाद भी रैली जारी क्यों रही। जिंदगी ज्यादा जरूरी है या रैली। बीजेपी के संबित पात्रा ने कहा, जिस तरह तड़पकर वह किसान मरा, उसके बाद भी रैली कैसे जारी रही? उधर, केजरीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया कि वह तमाशबीन बनकर खड़ी रही।गजेंद्र ने सुसाइड नोट में लिखा है, दोस्तों मैं किसान हूं। मेरी फसल बर्बाद हो गई है। मेरे पिताजी ने मुझे घर से निकाल दिया। मेरे तीन बच्चे हैं। उन्हें पालने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आम आदमी पार्टी, किसान रैली, रैली में खुदकुशी, किसान की खुदकुशी, अरविंद केजरीवाल, AAP Kisan Rally, AAP, Farmers Rally, Drama At AAP Rally, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal