फरीदाबाद:
दिल्ली से सटे फ़रीदाबाद में देर रात एक मर्सिडीज गाड़ी ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी पर सवार दोनों लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुघर्टना के बाद मर्सिडीज चलाने वाले ने भागने की कोशिश की लेकिन मर्सिडीज का टायर फट जाने के चलते उसे गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा। बाद में मौके पर पहुंचे लोगों ने लड़कियों को फरीदाबाद के एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया। एक लड़की की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए दिल्ली के अपोलो अस्पताल भेजा गया है। फ़रीदाबाद के सेक्टर 14 में रफ्तार के इस क़हर पर पुलिस की जांच जारी है। हालांकि अब तक फ़रार ड्राइवर का पता नहीं चल पाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फरीदाबाद, लड़कियां, घायल