विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2021

कोविड मरीज़ की मौत के बाद परिजनों का आरोप, हटा दी गई थीऑक्सीजन सप्लाई, CCTV फुटेज आया सामने

परिजनों का आरोप है कि उनके हंगामा करने पर अस्पताल नेCCTV फुटेज दिया जिसमें साफ दिख रहा है कि एक युवक मरीज को लगा ऑक्सीजन सपोर्ट हटा रहा है. सामने से कोई गार्ड भी आया फिर दोनों चले गए.

परिजनों ने मरीज का ऑक्‍सीजन सपोर्ट, दूसरे मरीज को लगाने का आरोप लगाया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में लापरवाही से मौत का बड़ा मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि मंगलवार रात कोविड वार्ड में भर्ती शिक्षक सुरेंद्र शर्मा को लगे ऑक्सीजन सपोर्ट को वार्ड बॉय ने हटाकर दूसरे मरीज को लगा दिया,जिससे शिक्षक की सांस रूकने से मौत हो गई. उनके बेटे दीपक शर्मा मंगलवार रात 11 बजे तक पिता के साथ थे, अगले दिन सुबह अस्पताल से फोन आने पर वो वहां पहुंचे. उन्होंने बताया, '2-3 दिन से पापा की स्थिति अच्छी थी, वे ठीक से खाना खा रहे थे, पानी पी रहे थे. रात में किसी ने ऑक्सीजन हटा दी. वे तड़पते रहे. सुबह मेरे पास फोन आया. मैं दौड़ते हुए आया मैंने डॉक्टर-नर्सों से बोला ऑक्सीजन लगा दीजिये लेकिन उन्होंने नहीं लगाया.10-15 मिनट में उनकी मृत्यु हो गई. '

ऑक्‍सीजन की कमी से उज्‍जैन में BJP नेता की मौत, गुस्‍साए परिजनों ने सांसद को खरी-खोटी सुनाई

परिजनों का आरोप है कि उनके हंगामा करने पर अस्पताल नेCCTV फुटेज दिया जिसमें साफ दिख रहा है कि एक युवक मरीज को लगा ऑक्सीजन सपोर्ट हटा रहा है. सामने से कोई गार्ड भी आया फिर दोनों चले गए. फिलहाल प्रशासन ने इस मामले में शल्य चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष डॉ अनंत कुमार राखोड़े की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय दल का गठन किया है जो 48 घंटे में पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगा.

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्जुन लाल शर्मा ने कहा, 'जहां तक जिला चिकित्सालय का सवाल है हमारे पास 76 ऑक्सीजन, 30 बेड की आईसीयू 13 एसएनएफयू मशीन है, जिसमें कल 4 का इस्तेमाल हुआ. शेष रिजर्व में रखे हैं.मरीज़ पहले से डायलिसिस करवा रहे थे और उनका हीमोग्लोबीन भी कम हुआ था.शीघ्र सीसीटीवी फुटेज देखकर जांच पूरी की जाएगी. यदि किसी ने अपराध किया है तो दंड दिया जाएगा. ' मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब हालात बिगड़ने लगे हैं. बुधवार को राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 9,720 नए मरीज मिलने के साथ स्थिति भयावह होती जा रही है. बुधवार को 51 लोगों की मौत भी हुई. शिवपुरी में पिछले 24 घंटों में 102 नये मामले आए हैं, 3 लोगों की मौत हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com