विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2022

फर्जी दिल्ली पुलिसकर्मी बनकर 'पुलिस को ही चूना लगाने वाला' हुआ गिरफ्तार

स्विफ्ट कार दिलाने के नाम पर आरोपी ने संदीप से 50 हजार रुपए नगद और ऑनलाईन ट्रांजैक्शन के जरिए 49 हजार रुपए लिए तथा होमगार्ड सुभाष से 25 हजार रुपए ऑनलाईन ट्रांजैक्शन से गाड़ी दिलाने के नाम पर लिए. 

फर्जी दिल्ली पुलिसकर्मी बनकर 'पुलिस को ही चूना लगाने वाला' हुआ गिरफ्तार
फर्जी दिल्ली पुलिसकर्मी बनकर आरोपी ने ऐंठे पैसे
फरीदाबाद:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले एक शख़्स को गिरफ्तार किया गया है.  डीसीपी सेन्ट्रल मुकेश मल्होत्रा के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला प्रबन्धक इंस्पेक्टर रनबीर सिंह की पुलिस टीम ने दिल्ली पुलिसकर्मी बनकर गाड़ी दिलाने के नाम पर 1 लाख 24 हजार रुपए हड़पने के मामले में आरोपी गुलशन को गिरफ्तार किया है.  गिरफ्तार आरोपी गुलशन उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव बरोली हाल कृष्णा कॉलोनी सेहतपुर फरीदाबाद का रहने वाला है.आपको बता दें की आरोपी ने थाना पल्ला पुलिसकर्मीयों से दिल्ली पुलिसकर्मी बनकर पहले तो पहचान बनाई. फिर गाडी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपए नगद लिए. फिर 5-10 हजार करके कुल 1 लाख 24 हजार रुपए हड़प लिए. आरोपी ने फोन उठाना बन्द कर दिया फिर फोन बन्द कर लिया. 

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पल्ला के पुलिसकर्मीयों की नया पुल शमशान घाट पर ट्रैफिक ड्युटी लगती है. आरोपी गुलशन ने पुलिसकर्मीयों को अपने आप को दिल्ली में पुलिसकर्मी बताया व फोन में पुलिस वर्दी में फोटो दिखाकर शिकायतकर्ता को पुलिसकर्मी होने का विश्वास दिलाया.

 आरोपी कई बार पुलिस की वर्दी में भी शिकायतकर्ता के पास आया था. आरोपी पिछले 6 महीने से आता जाता था. आरोपी ने स्विफ्ट कार दिलाने के नाम पर संदीप से 50 हजार रुपए नगद और ऑनलाईन ट्रांजैक्शन के जरिए 49 हजार रुपए लिए तथा होमगार्ड सुभाष से 25 हजार रुपए ऑनलाईन ट्रांजैक्शन से गाड़ी दिलाने के नाम पर लिए.

आरोपी से शिकायतकर्ता के द्वारा गाडी दिलाने को कहने पर फोन उठाना बन्द कर दिया और फोन को बन्द कर लिया.  शिकायतकर्ती संदीप और सुभाष की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी गुलशन को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर सेहतपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी को आदालत में पेश कर मामले की गहनता से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com