विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2013

नुकसान का जायजा लेने केदारनाथ जाएगा विशेषज्ञों का दल

नुकसान का जायजा लेने केदारनाथ जाएगा विशेषज्ञों का दल
नई दिल्ली: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के विशेषज्ञों की एक टीम बाढ़ के प्रकोप से केदारनाथ मंदिर को हुए नुकसान का जायजा लेने और इसे फिर से पहले जैसा रूप देने के लिए जरूरी चीजों का अध्ययन करने इस पवित्र धाम का दौरा करेगी।

इस टीम में देहरादून और दिल्ली के पांच विशेषज्ञ होंगे। राज्य सरकार ने तीर्थस्थल को हुए नुकसान के आकलन के लिए एएसआई की मदद मांगी थी।

सूत्रों ने बताया कि टीम को रविवार तक हेलीकॉप्टर से उतारने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी, केदारनाथ मंदिर एएसआई के तहत संरक्षित स्थल नहीं है। एएसआई टीम अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी।

वहीं, बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में खराब मौसम से एक बार फिर महत्वपूर्ण बचाव अभियान में बाधा आ गई है। केदारनाथ और गुप्तकाशी में रुक-रुक कर होने वाली बारिश के कारण मलबा हटाने और उसके नीचे दबे शवों को बाहर निकालने के प्रयासों में रूकावट आई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केदारनाथ धाम, केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड बाढ़, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, Kedarnath Temple, Uttarakhand Flood, Uttarakhand Rain, Archaeological Survey Of India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com