ललित मोदी विवाद में देश की विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को आड़े हाथों लिया जाना जारी है और इस बीच कई प्रकार की जानकारियां छन-छन कर सामने आ रही हैं। इसी बीच NDTV को सुषमा स्वराज के दफ्तर के सूत्रों ने बातचीत में जो कहा, वह आपको सिलसिलेवार तौर पर पेश कर रहे हैं...
-सुषमा स्वराज और ललित मोदी की कोई निजी मुलाकात नहीं हुई है।
-लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों की मुलाकात हुई। यह कार्यक्रम एक होटल मालिक ने आयोजित किया था।
- इन डिनर में कई और लोग भी आए थे। कम से कम 15 लोग शामिल हुए थे।
- होटल मालिक सुषमा का पारिवारिक मित्र है।
- लंदन में सुषमा स्वराज और ब्रिटिश सांसद कीथ वाज के बीच कोई मीटिंग नहीं हुई।
- सुषमा स्वराज और कीथ दो बार मिल चुके हैं, लेकिन लंदन में दोनों की कभी कोई मुलाकात नहीं हुई।
- राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज की मीटिंग पहले से तय थी और इसमें ललित मोदी के बाबत कोई बात नहीं हुई।
यह है पूरा विवाद..
-दरअसल, सुषमा स्वराज के लिए यह पूरी मुसीबत शुरू हुई ब्रिटिश अख़बार द संडे टाइम्स की एक ख़बर से।
-अख़बार के मुताबिक, ब्रिटिश सांसद कीथ वाज़ ने ललित मोदी को यात्रा वीज़ा दिलाने के लिए ब्रिटेन के इमीग्रेशन अधिकारियों को सुषमा स्वराज के नाम का हवाला दिया।
-रिपोर्ट के मुताबिक, इसके 24 घंटे बाद ही मोदी को यात्रा वीज़ा मिल गया।
-द संडे टाइम्स की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि कीथ वाज़ इससे पहले सुषमा स्वराज के भतीजे ज्योतिर्मय कौशल को ब्रिटिश लॉ डिग्री कोर्स में दाखिला दिलाने में मदद की पेशकश कर चुके थे। हालांकि सुषमा स्वराज का कहना है कि उनके भतीजे को उनके मंत्री बनने से एक साल पहले ही साधारण प्रक्रिया से दाखिला मिल चुका था।
-यह सारा विवाद सामने आने पर ही सुषमा स्वराज को ट्विटर पर अपनी सफ़ाई देनी पड़ी और विपक्ष को हमले का मौका मिल गया।
सुषमा स्वराज का तर्क है यह..
-ललित मोदी ने पत्नी की बीमारी को लेकर मुझसे बात की।
-ब्रिटिश राजदूत से क़ानून के मुताबिक़ जांच करने को कहा।
-कीथ वाज़ से भी वही बात कही, जो ब्रिटिश राजदूत से कही।
-पत्नी की सर्जरी के बाद वह वापस लंदन आ गए, मैंने क्या बदल दिया?
सुषमा के पति हैं ललित मोदी के वकील..
-सुषमा के पति स्वराज कौशल ललित मोदी के वकील हैं।
-22 सालों तक ललित मोदी के वकील रहे।
सुषमा के बचाव में सरकार..
-पीएम से मिलकर सुषमा ने रखा अपना पक्ष।
-सुषमा के बचाव में उतरी बीजेपी और सरकार।
-अमित शाह ने बयान दिया कि मानवीय आधार पर मदद, राजनीतिक मुद्दा नहीं।
-राजनाथ बोले, सुषमा जी ने जो भी किया सही किया।
-आरएसएस ने कहा, सुषमा पर लगाए गए आरोप ग़लत।
-सुषमा स्वराज और ललित मोदी की कोई निजी मुलाकात नहीं हुई है।
-लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों की मुलाकात हुई। यह कार्यक्रम एक होटल मालिक ने आयोजित किया था।
- इन डिनर में कई और लोग भी आए थे। कम से कम 15 लोग शामिल हुए थे।
- होटल मालिक सुषमा का पारिवारिक मित्र है।
- लंदन में सुषमा स्वराज और ब्रिटिश सांसद कीथ वाज के बीच कोई मीटिंग नहीं हुई।
- सुषमा स्वराज और कीथ दो बार मिल चुके हैं, लेकिन लंदन में दोनों की कभी कोई मुलाकात नहीं हुई।
- राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज की मीटिंग पहले से तय थी और इसमें ललित मोदी के बाबत कोई बात नहीं हुई।
यह है पूरा विवाद..
-दरअसल, सुषमा स्वराज के लिए यह पूरी मुसीबत शुरू हुई ब्रिटिश अख़बार द संडे टाइम्स की एक ख़बर से।
-अख़बार के मुताबिक, ब्रिटिश सांसद कीथ वाज़ ने ललित मोदी को यात्रा वीज़ा दिलाने के लिए ब्रिटेन के इमीग्रेशन अधिकारियों को सुषमा स्वराज के नाम का हवाला दिया।
-रिपोर्ट के मुताबिक, इसके 24 घंटे बाद ही मोदी को यात्रा वीज़ा मिल गया।
-द संडे टाइम्स की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि कीथ वाज़ इससे पहले सुषमा स्वराज के भतीजे ज्योतिर्मय कौशल को ब्रिटिश लॉ डिग्री कोर्स में दाखिला दिलाने में मदद की पेशकश कर चुके थे। हालांकि सुषमा स्वराज का कहना है कि उनके भतीजे को उनके मंत्री बनने से एक साल पहले ही साधारण प्रक्रिया से दाखिला मिल चुका था।
-यह सारा विवाद सामने आने पर ही सुषमा स्वराज को ट्विटर पर अपनी सफ़ाई देनी पड़ी और विपक्ष को हमले का मौका मिल गया।
सुषमा स्वराज का तर्क है यह..
-ललित मोदी ने पत्नी की बीमारी को लेकर मुझसे बात की।
-ब्रिटिश राजदूत से क़ानून के मुताबिक़ जांच करने को कहा।
-कीथ वाज़ से भी वही बात कही, जो ब्रिटिश राजदूत से कही।
-पत्नी की सर्जरी के बाद वह वापस लंदन आ गए, मैंने क्या बदल दिया?
सुषमा के पति हैं ललित मोदी के वकील..
-सुषमा के पति स्वराज कौशल ललित मोदी के वकील हैं।
-22 सालों तक ललित मोदी के वकील रहे।
सुषमा के बचाव में सरकार..
-पीएम से मिलकर सुषमा ने रखा अपना पक्ष।
-सुषमा के बचाव में उतरी बीजेपी और सरकार।
-अमित शाह ने बयान दिया कि मानवीय आधार पर मदद, राजनीतिक मुद्दा नहीं।
-राजनाथ बोले, सुषमा जी ने जो भी किया सही किया।
-आरएसएस ने कहा, सुषमा पर लगाए गए आरोप ग़लत।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sushma Swaraj, Sushma Lalit Modi Meeting, Sushma Lalit Row, Sushma Meets Lalit Modi, Lalit Modi, Ministry Of External Affairs, The Sunday Times, सुषमा स्वराज, सुषमा स्वराज-ललित मोदी मुलाकात, ललित मोदी, ललित मोदी वीजा विवाद, विदेश मंत्रालय, द संडे टाइम्स