
नवजोत कौर सिद्धू.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'मैंने आयोजकों से बोला था कि लोगों को ट्रैक से हटने के लिए कहिये'
नवजोत कौर ने कहा- मैं आयोजन में सिर्फ 10 मिनट की देरी से पहुंची थी
'रेलवे पल्ला नहीं झाड़ सकता, ट्रैक पर जो होता है वह GRP की ज़िम्मेदारी'
थी.
यह भी पढ़ें : VIDEO: 'मैडम, 500 ट्रेन गुजर जाए, तब भी 5000 लोग ट्रैक पर खड़े रहेंगे', हादसे से पहले नवजोत कौर से बोला मंच संचालक
पढ़ें पूरा सवाल-जवाब...
सवाल: वायरल वीडियो में आयोजक आपसे कह रहे हैं कि 500 ट्रेन झेल लेंगे?
जवाब: आप वीडियो में देखिए मैं मुड़के बोल रही थी कि लोगों को हटने के लिए कहिए. मुझे बताया गया कि पांच बार कह चुके हैं हटने के लिए. अंधेरे में मुझे ट्रैक नहीं दिख रहा था.
सवाल: आप अगर खुद कह देतीं कि लोग हट जाएं तो हादसा न होता?
जवाब: नहीं मैंने आयोजकों से यह बोला था.
सवाल: आपने क्या आयोजन में आने से पहले परमिशन देखी थी?
जवाब: नहीं मैंने परमिशन नहीं देखी थी. इतने प्रोग्राम होते हैं सबकी नहीं देख सकती. जांच हो रही है, आयोजक दिखाएगा जो सच है.
सवाल: ज़िम्मेदारी किसकी है? रेलवे ने तो मना कर दिया.
जवाब: रेलवे पल्ला नहीं झाड़ सकता है. ट्रैक पर जो कुछ भी होता है वह जीआरपी की ज़िम्मेदारी होती है. परमिशन तो चार दीवारी की थी. गार्ड ने ग्रीन सिग्नल क्यों दिया? स्पीडोमीटर ख़राब था जांच नहीं हुई.
सवाल: आप तुरंत निकल गई थीं पर वीडियो में कुछ और ही दिख रहा है?
जवाब: मैं तुरंत निकल गई थी. मुझे दूसरे प्रोग्राम में भी जाना था. लोग मेरे साथ सेल्फ़ी ले रहे थे. हादसे का पता होता तो मैं सेल्फी नहीं देती. मैं पूरी रात अस्पताल में ही थी. खुद स्टीचेस भी लगाई है. मैं भागी नहीं हूं मैं लोगों के बीच हूं. अब राजनीति हो रही है. बीजेपी और बादल राजनीति कर रहे हैं. आयोजक जल्द लोगों के बीच होगा. बाहर से आकर लोग भड़का रहे हैं. मुझे हर पेशंट के बारे मे पता है.
VIDEO : 'नवजोत कौर को पता था लोग ट्रैक पर खड़े हैं'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं