विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2019

बैंकर से नेता बनीं मीरा सान्याल का निधन, आप नेताओं ने व्यक्त किया दुख

बैंकर से नेता बनी मीरा सान्याल का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 57 साल की थीं.

बैंकर से नेता बनीं मीरा सान्याल का निधन, आप नेताओं ने व्यक्त किया दुख
उन्होंने 2014 में मुम्बई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं. 
नई दिल्ली:

बैंकर से नेता बनी मीरा सान्याल का संक्षिप्त बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया. वह 57 साल की थीं. रॉयल बैंक ऑफ स्काटलैंड के लिए देश की मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा देकर वह आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़ी थीं और उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट करके उनके निधन की पुष्टि की और कहा कि देश ने एक ‘‘तीक्ष्ण आर्थिक प्रतिभा और उदार आत्मा को खो दिया है.'' उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आप हमेशा हमारे हृदय में रहेंगी।'' 

मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘यह (उनके निधन का समाचार सुनकर) बहुत दुख हुआ.व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं...''

राजनीति में उतरकर सभी को अचंभे में डालने से पहले 30 साल के अपने बैंकिंग करियर के दौरान सान्याल एबीएन अमरो फोर एशिया में कोरपोरेट वित्त की प्रमुख और मुख्य परिचालन अधिकारी भी रहीं. उन्होंने 2014 में मुम्बई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com