दिल्ली में ईवीएम को एकसाथ रखने के लिए बनेगा 'स्थायी स्टोर'

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने इन मशीनों को एक साथ रखने के लिए ईवीएम स्टोर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

दिल्ली में ईवीएम को एकसाथ रखने के लिए बनेगा 'स्थायी स्टोर'

प्रतीकात्मक तस्वीर.

खास बातें

  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने ईवीएम स्टोर बनाने की प्रक्रिया शुरू की
  • अभी तक स्कूलों, कॉलेजों में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जाती हैं मशीनें
  • ईवीएम स्टोर बनाने के लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर ने आवंटित की जमीन
नई दिल्ली:

दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को एक साथ रखने के लिए जल्द ही एक स्थायी जगह मिल जाएगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने इन मशीनों को एक साथ रखने के लिए ईवीएम स्टोर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बख्तावरपुर इलाके में करीब 12,000 वर्ग मीटर में फैले क्षेत्र की पहचान की गई है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण कुमार ने कहा, हम दिल्ली में ईवीएम को एक साथ रखने के लिए एक स्टोर बनाने पर काम कर रहे हैं. लेफ्टिनेंट गवर्नर ने हमें यह भूमि आवंटित कर दी है. शहर में ईवीएम को अभी कड़ी सुरक्षा कवच के तहत कॉलेजों, अन्य संस्थानों और प्रतिष्ठानों में रखा जाता है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, प्रस्तावित गोदाम तीन मंजिला इमारत है. हमने इसका डिजाइन तैयार करने के लिए एक परामर्शक की सेवाएं भी ली हैं. कश्मीरी गेट में सेंट स्टीफन्स कॉलेज की पुरानी इमारत में स्थित सीईओ कार्यालय में पहली मंजिल पर चुनाव संग्रहालय है, जिसमें देश के चुनावी इतिहास की झलक मिलती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com