विज्ञापन
This Article is From May 28, 2016

हर भारतीय प्रतिभाशाली है, एनडीए सरकार के मेगा शो में बोले मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़

हर भारतीय प्रतिभाशाली है, एनडीए सरकार के मेगा शो में बोले मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़
नई दिल्‍ली: केंद्र में एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर दिल्‍ली के इंडिया गेट पर 5 घंटे का कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में मोदी सरकार की दो साल की उपलब्धियों के बारे में बातया जाएगा।
  1. कार्यक्रम की शुरुआत नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर लॉन्‍च किए गए थीम सॉन्‍ग 'मेरा देश बदल रहा है' से हुई से हुई।
  2. कार्यक्रम के पहले हिस्‍से जिसमें युवा सांसदों ने शिरकत की, केंद्रीय मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, 'हर भारतीय प्रतिभाशाली है और सरकार को युवाओं के साथ जुड़े रहना चाहिए।
  3. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सरकार के कई मंत्रियों के भी शामिल होने की उम्‍मीद है।
  4. कई कैबिनेट मंत्री भी कार्यक्रम के दौरान चर्चा में हिस्‍सा लेंगे और अपने अपने मंत्रालयों के जिम्‍मे हुए कामों की तरक्‍की का विवरण देंगे।
  5. बॉलीवुड सितारों के भी कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने की उम्‍मीद है। ये सितारे किसी सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे बल्कि सरकार की जिन योजनाओं से वो जुड़े हैं, उसके बारे में बात करेंगे।
  6. अभिनेत्री विद्या बालन स्‍वच्‍छ भारत अभियान के बारे में बात करेंगी। विद्या बालन इस अभियान का प्रचार करती रही हैं। अनिल कपूर युवा शक्ति की बात करेंगे तो रवीना टंडन महिला अधिकारों और उनके विकास पर अपनी बात रखेंगी।
  7. अभिनेता अमिताभ बच्‍चन 'बेटी बचाओ बेटी बचाओ' पर बात करेंगे। हालांकि कार्यक्रम में उन्‍हें शामिल किए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे क्‍योंकि उनका नाम पनामा पेपर्स में शामिल था।
  8. कार्यक्रम में चर्चा के दौरान बीच बीच में मनोरंजन की भी व्‍यवस्‍था है जिसमें कैलाश खेर और इंडियन आइडल के सितारे नाहिद प्रस्‍तुति देंगे।
  9. अभिनेता आर माधवन कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे और उनके साथ होंगे दूरदर्शन के 5 वरिष्‍ठ प्रस्‍तोता। इस कार्यक्रम का एकमात्र प्रसारक दूरदर्शन ही है।
  10. कांग्रेस ने इस मौके पर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है और कहा है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोदी सरकार की उपलब्धियां, मोदी सरकार के दो साल, पीएम नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्‍चन, राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़, 2 Years Of Modi Government, Achievements Of Modi Government, Modi Government Review, BJP Government, PM Narendra Modi, Amitabh Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com