विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2014

डीयू की छात्रा के साथ कथित रेप के आरोप में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का मालिक गिरफ्तार

नई दिल्ली:

अपनी कंपनी में दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा को नौकरी देने का झांसा देकर कथित रूप से उससे बलात्कार करने को लेकर इवेंट मैनजमेंट कंपनी के मालिक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 35-वर्षीय आकाश को छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में दक्षिण दिल्ली में उसके निवास से गिरफ्तार किया गया। लड़की दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्राचार से स्नातक कर रही है।

लड़की ने 16 जुलाई को पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद यह घटना सामने आई। लड़की के अनुसार एक दोस्त के जरिये वह उससे मिली। उसने लड़की को नौकरी की पेशकश की और मिलने के लिए बुलाया। जब वह कंपनी में पहुंची, तब उसने वहां उसके साथ बलात्कार किया। इसके बारे में किसी को बताने पर उसने गंभीर परिणाम की धमकी भी दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छात्रा से रेप, डीयू छात्रा से बलात्कार, दिल्ली में अपराध, DU Student Raped, Delhi Crime, Student Raped
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com