विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2020

न्‍यूयॉर्क जू के बाघ में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद पर्यावरण मंत्रालय सजग, नेशनल पार्क और सेंचुरीज को लेकर दिए ये निर्देश

अमेरिका में न्‍यूयॉर्क के एक जू में जिस तरह से एक टाइगर में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं उसके बाद एहतियातन यह एडवाइजरी सरकार ने जारी की है. राज्यों को कहा गया है कि वह दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी तरह के कदम उठाने के बाद मंत्रालय को इसका पूरा ब्यौरा दें

न्‍यूयॉर्क जू के बाघ में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद पर्यावरण मंत्रालय सजग, नेशनल पार्क और सेंचुरीज को लेकर दिए ये निर्देश
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्ली:

Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस की महामारी के चलते केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय (Environment ministry) ने देश के नेशनल पार्क (National park), सेंचुरीज (Sancturies) और टाइगर रिज़र्व (Tiger Reserve) को लेकर एक एडवाइजरी नए सिरे से जारी की है. जिसके तहत सभी राज्यों को फौरी तौर पर वाइल्ड एनिमल्स को लेकर तुरंत कुछ कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को जारी की गई इस एडवाइजरी में कहा गया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण इंसान से जानवर में फैलने का खतरा है लिहाजा इसको ध्यान में रखते हुए ऐहतियात के तौर पर तत्‍काल कदम उठाए जाएं.

अमेरिका में न्‍यूयॉर्क के एक जू में जिस तरह से एक टाइगर में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं उसके बाद एहतियातन यह एडवाइजरी सरकार ने जारी की है. राज्यों को कहा गया है कि वह दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी तरह के कदम उठाने के बाद मंत्रालय को इसका पूरा ब्यौरा दें

इसके तहत नेशनल पार्क, सेंचुरीज और टाइगर रिजर्व में लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. वेटरेनरी डॉक्‍टरों के साथ फील्ड मैनेजर और फ्रंट लाइन स्‍टाफ के साथ एक टास्क फोर्स का तुरंत गठन किया जाए ताकि इस हालात से निपटा जा सके. 24 घंटे निगरानी के साथ-साथ एक रिपोर्टिंग मैकेनिज्‍म भी तैयार करने को कहा गया है. वाइल्ड लाइफ एनिमल के इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश भी नई एडवाइजरी में जारी किए गए हैं. नेशनल पार्क, सेंचुरीज और टाइगर रिजर्व के आसपास स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन का सख्‍ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

वीडियो: कोरोना वायरस के खिलाफ केंद्र सरकार की आक्रामक रणनीति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com