प्रतीकात्मक तस्वीर
यह महीना ऑफिस जाने वालों के लिए लंबी छुट्टियों की सौगात लेकर आया है. इस महीने के पहले हफ्ते में यदि शुक्रवार को आपने छुट्टी ले ली तो सात तारीख को रक्षाबंधन पर्व के चलते आपको चार दिनों की छुट्टी मिलेगी. इसी तरह हर हफ्ते में आपको लंबा वीकेंड मिलने जा रहा है. यानी कि यदि आप एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी ले लें तो इस महीने आपको नौ छुट्टियां मिलेंगी.
यह भी पढ़ें: अंटार्कटिका के ट्रिप पर जाने का कर रहे हैं प्लान, तो जनाब ध्यान रखें ये बातें
VIDEO: महापुरुषों के नाम पर छुट्टियां बंद होनी चाहिए- योगी आदित्यनाथ
इसको इस तरह से समझा जा सकता है कि 12-13 अगस्त के वीकेंड के बाद अगले दो दिन जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पड़ेगा. उसके बाद यदि आपने बुधवार को ऑफ ले लिया तो गुरुवार यानी 17 अगस्त को जमशेद नवरोज (पारसी नववर्ष) की छु्ट्टी मिल जाएगी. 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी की है. उसके साथ ही तीन दिनों का लंबा वीकेंड मिलेगा.
छुट्टियां :
यह भी पढ़ें: अंटार्कटिका के ट्रिप पर जाने का कर रहे हैं प्लान, तो जनाब ध्यान रखें ये बातें
VIDEO: महापुरुषों के नाम पर छुट्टियां बंद होनी चाहिए- योगी आदित्यनाथ
इसको इस तरह से समझा जा सकता है कि 12-13 अगस्त के वीकेंड के बाद अगले दो दिन जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पड़ेगा. उसके बाद यदि आपने बुधवार को ऑफ ले लिया तो गुरुवार यानी 17 अगस्त को जमशेद नवरोज (पारसी नववर्ष) की छु्ट्टी मिल जाएगी. 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी की है. उसके साथ ही तीन दिनों का लंबा वीकेंड मिलेगा.
छुट्टियां :
- 5-6 अगस्त: वीकेंड
- सात अगस्त: रक्षाबंधन
- 12-13 अगस्त: वीकेंड
- 14 अगस्त: जन्माष्टमी
- 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
- 17 अगस्त: पारसी नव वर्ष
- 25 अगस्त: गणेश चतुर्थी
- 26-27 अगस्त: वीकेंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं