विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2015

पाकिस्तानी आतंकवादी की बढ़ी न्यायिक हिरासत अवधि

पाकिस्तानी आतंकवादी की बढ़ी न्यायिक हिरासत अवधि
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
जम्मू:
जम्मू एवं कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर आतंकवादी हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकवादी और पांच अन्य की न्यायिक हिरासत अवधि शुक्रवार को 12 दिनों के लिए बढ़ा दी गई। इस आतंकवादी हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने पाकिस्तानी आतकंवादी मोहम्मद नावेद और उसके सहयोगियों की हिरासत अवधि बढ़ाने का आदेश दिया। लश्कर-ए-तैयबा के आतकंवादियों नावेद और नोमान ने पांच अगस्त को उधमपुर जिले में बीएसफ के बस पर हमला किया था, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि 11 अन्य घायल हो गए थे।

सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नोमान मारा गया, लेकिन नावेद बचकर एक गांव में घुस गया, जहां गांव वालों ने उसे पकड़ लिया। नावेद से पूछताछ के आधार पर कश्मीर घाटी से अन्य पांच को गिरफ्तार किया गया। इन पर फलों से भरे एक ट्रक में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को उधमपुर ले जाने का आरोप है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com