विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

ललित मोदी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने की कोर्ट ने दी मंजूरी

ललित मोदी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने की कोर्ट ने दी मंजूरी
ललित मोदी की फाइल फोटो
मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। मुंबई की एक विशेष अदालत ने आदेश जारी कर ईडी को यह अनुमति दे दी। निदेशालय ललित मोदी सहित कुछ दूसरे लोगों के खिलाफ मनी लांड्रिंग संबंधी जांच कर रहा है, जिसके संबंध में उसे यह मंजूरी दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि निदेशालय ने इस संबंध में विशेष अदालत में एक याचिका दायर की थी कि ब्रिटेन से मोदी के प्रत्यर्पण किया जाए क्योंकि मोदी के खिलाफ इंटरपोल के नोटिस का कोई परिणाम नहीं निकल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि पीआर भावाके की विशेष अदालत ने इस याचिका को मंजूरी दे दी।

अदालत ने इससे पहले इसी मामले में मोदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके आधार पर ही पिछले साल ललित मोदी के खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया। उन्होंने कहा कि निदेशालय प्रत्यर्पण के आग्रह को अब विदेश मंत्रालय के पास भेजेगा। मंत्रालय को प्रत्यर्पण के लिए इस आग्रह को ब्रिटेन के अधिकारियों के पास भेजना होगा। अधिकारियों ने कहा कि निदेशालय के जांचकर्ताओं के पास इस बात के काफी सबूत हैं कि ललित मोदी इस समय ब्रिटेन में है।

गौरतलब है कि मोदी निदेशालय के आरोपों का खंडन करते हुए कहते रहे हैं कि उन्होंने किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ललित मोदी, प्रवर्तन निदेशालय, ईडी, ललित मोदी का प्रत्यर्पण, Enforcement Direcorate, ED, Lalit Modi, Lalit Modi Extradition