विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2013

शोपियां में मुठभेड़ समाप्त, दूसरा आतंकवादी मारा गया

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में दो दिन से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक और उग्रवादी को मार गिराया। मुठभेड़ खत्म हो गई है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उग्रवादी की पहचान मोहम्मद अशरफ राथेर उर्फ मौलवी के रूप में हुई है जो कि पुलवामा के नौपुरा का निवासी था। मुठभेड़ शुक्रवार को शोपियां के जैनपुरा क्षेत्र के वंदेना गांव में हुई थी। राथेर मुठभेड़ में मारा गया दूसरा उग्रवादी है।

प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में शुक्रवार को मारे गए उग्रवादी की पहचान सजाद यूसुफ मीर के रूप में हुई है जो कि लिटर पुलवामा का रहने वाला था। मीर दक्षिण कश्मीर के लिए हिजबुल मुजाहिदीन का डिवीजनल कमांडर और वित्तीय प्रमुख था जबकि राथेर उग्रवादी संगठन का जिला कमांडर था। उन्होंने बताया कि कहा कि दोनों उग्रवादी इस वर्ष पुलवामा के कुलपोरा के सरपंच गुलाम मोहम्मद भट तथा पुलवामा के अहमरमुल्ला के मुदासिर अहमद की हत्या में शामिल थे। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शोपियां में मुठभेड़, Shopian Encounter, Terrorist, आतंकवादी