विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकी मारा गया

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकी मारा गया
प्रतीकात्मक फोटो
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकी मारा गया जबकि सेना के दो जवान घायल हो गए. पुलिस ने आज यह जानकारी दी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके दौरान शोपियां के वानगम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया. उसकी पहचान शोपियां के छत्रीपुरा में रहने वाले हिज्बुल मुजाहिदीन के आतुंकी सदम हुसैन मीर के रूप में की गई है. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं.

सुरक्षा बलों को एक राइफल, एके 47 की पांच मैगजीन, एके 47 की 119 गोलियां और एक हथगोला बरामद हुआ है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, हिज्बुल मुजाहिदीन, शोपियां में मुठभेड़, Jammu Kashmir, Encounter In Jammu-kashmir