श्रीनगर:
उत्तरी कश्मीर के गंदरबल जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने रविवार तड़के गंदरबल के चत्तरगुल गांव में एक घर को चारों तरफ से घेर लिया। उन्होंने बताया, "आतंकवादी एक घर में छिपे थे। उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने जवानों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसकी वजह से मुठभेड़ शुरू हो गई।" अधिकारी ने बताया, "शाम चार बजे तक चली मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। जिस घर में आतंकवादी छिपे थे वह घर भी मुठभेड़ में क्षतिग्रस्त हो गया।" उन्होंने बताया, "हम आतंकवादियों के शव प्राप्त करने के लिए मलबे को हटा रहे हैं। मारे गए दोनों आतंकवादी विदेशी बताए जाते हैं। आतंकवादियों की असली पहचान उनके शव बरामद होने के बाद हो सकेगी।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कश्मीर, मुठभेड़, आतंकवादी